विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाए (Video Share Karke Paise Kaise Kamaye) जैसे सवाल अक्सर लोग गूगल पर सर्च करते रहते है, लेकिन इस सवाल का जवाब कही भी मिल नहीं पाता है इसीलिए हमने ये आर्टिकल ख़ास आपके लिए लिखा है जिसे पढने के बाद आप Video Share Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में जान जायेगे और हर दिन का आप $100 तक कमा पायेगे.
दोस्तों इस समय इन्टरनेट यूजर्स की संख्या बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ते जा रही है जिस बिच ऐसे बहुत से प्लेटफार्म बन चुके है जहा आप अपने टैलेंट को विडियो बनाकर उन प्लेटफार्म पर शेयर करके पैसे कमा सकते है.
वैसे तो इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है लेकिन मै आज आपको उन Popular Video Sharing Platform के बारे में बताउगा जिनपे आप अपनी विडियो को शेयर करके पैसे कमा सकते है. इससे पहले भी हमने आपको Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी थी.
चलिए आर्टिकल को ज्यादा लम्बा न करते हुए आपको मै बताता हु की आप विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमा सकते है.
Table of Contents
- 1 Video Share Karke Paise Kaise Kamaye
- 2 [WPSM_AC id=117]
- 3 निष्कर्ष
आप निचे बताये गए निम्न प्लेटफार्म पर अपनी विडियो शेयर करके आसानी से पैसे कमा सकते है.
- Youtube
- Dailymotion
- Break
- Vimeo
- Twitch
चलिए अब मै आपको ऊपर बताये गए प्लेटफार्म को इस्तेमाल करके किस तरह से पैसे कमाते है उनके बारे में जानकारी देता हु.
Youtube पर वीडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाए
- विडियो बनाने के लिए एक अच्छा सा टॉपिक चुने
- फिर Youtube पर एक चैनल बनाये
- क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड कराये
- वीडियोस को शेयर करे
- 1000 सब्सक्राइब पुरे करे
- चैनल को मोनेटाइज करे
- Youtube से पैसे कमाए
आपको मै बता दू की Youtube आज के समय में विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म में सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहा रोजाना हजारो विडियो पब्लिश की जाती है और रोजाना बहुत से लोग इस प्लेटफार्म के जरिये हजारो रुपये भी कमा रहे है.
विडियो बनाने के लिए एक अच्छा सा टॉपिक चुने
यदि आप विडियो शेयर करके पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए सबसे पहले किस तरह की वीडियोस को आप शेयर करेगे इसके बारे में सोचना होगा.
मै आपको जिस चीज में इंटरेस्ट हो उस टॉपिक पर विडियो बनाने की सलाह दुगा, क्युकी आप आसानी से अपने इंटरेस्ट वाले टॉपिक पर विडियो बना सकेगे.
फिर Youtube पर एक चैनल बनाये
अब आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा, जिसे आप बहुत ही आसानी से बना सकते है बीएस इसके लिए आपको सबसे पहले youtube पर गूगल अकाउंट से लॉग इन कर लेना है, फिर यूट्यूब पर अंतिम टैब जो की प्रोफाइल वाला होता है वहा जाकर एक चैनल क्रिएट करना है.
क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड कराये
आपको अपने चैनल पर क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करना है ताकि आपका चैनल बहुत ही अलग हो, क्युकी यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल है जो की वही वही कंटेंट प्रोवाइड करते है, इसीलिए आपको सबसे हटके कुछ अलग सा सोचके कंटेंट प्रोवाइड करना होगा.
वीडियोस को शेयर करे
अब रोजाना अपने चैनल पर वीडियोस अपलोड करनी है. इसका फायदा ये होगा की आपका चैनल Youtube की नजरो में आने लगेगा जिसकी वजह से आपका चैनल जल्दी ग्रो करने लगेगा.
आप एक नियमित समय सेट करके ही रोजाना विडियो पब्लिश करे ताकि आपके सब्सक्राइबर को उस समय का पता हो जिस समय आपकी वीडियोस डेली पब्लिश होती है, ताकि वे आपके चैनल पर उस समय विजिट कर सके.
1000 सब्सक्राइब पुरे करे
आपको मै बता दू की youtube आपको जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होता है तब आपके चैनल को मोनेटाइज करता है इसीलिए अब अपने चैनल पर सब्सक्राइब बढाने के ऊपर ध्यान दे.
चैनल को मोनेटाइज करे
जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का वाच टाइम पुरा हो जाये तब आपको Monetization के लिए अप्लाई करना है, यदि आपने अपने चैनल पर यूनिक विडियो पब्लिश करी होगी तो आपका चैनल जरूर मोनेटाइज हो जायेगा.
Youtube से पैसे कमाए
अब आपको अपने चैनल पर रोजाना विडियो शेयर करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा आपके चैनल पर लोग विडियो देख सके और इससे आप पैसा कमा सके.
Dailymotion (डेलिमोसन) पर विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाए
Youtube की तरह ही Dailymotion एक पॉपुलर विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहा से आप निम्न स्टेप को फॉलो करके पैसे कमा सकते है –
- सबसे पहले डेलिमोसन पर अपना अकाउंट बनाओ.
- Become a partner पर क्लिक करे.
- अब आपको डेलिमोसन का चैनल बनाना है.
- रोजाना वीडियोस पब्लिश करे.
- Monetization ऑन करे.
- डेलिमोसन से पैसा कमाए.
आईये मै आपको एक एक करके सारी स्टेप्स को बारीकी से समझाता हु ताकि आपको डेलिमोसन से पैसे कैसे कमाते है के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके.
सबसे पहले डेलिमोसन पर अपना अकाउंट बनाओ
सबसे पहले तो आपको Dailymotion पर अपना एक अकाउंट बना लेना है, डेलिमोसन पर अकाउंट बनाना बहुत ही सिंपल है, आप अपने गूगल अकाउंट से डायरेक्ट साईन अप करके अकाउंट बना सकते है. आप चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके भी डेलिमोसन का अकाउंट बना सकते है.
Become a partner पर क्लिक करे
जब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाये तब आपको Dailymotion की ऑफिसियल साईट पर विजिट करना है जहा आप निचे स्क्रॉल करेगे तो आपको Become a partner लिखा हुआ नजर आएगा जहा आपको क्लीक करके इनका पार्टनर बन जाना है.
अब आपको डेलिमोसन का चैनल बनाना है
Dailymotion के पार्टनरशिप प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद इसपे अपना Dailymotion का चैनल बना सकते है, जिसे बनाना बहुत ही आसान काम है बस आपको अपने चैनल का नाम, लोगो और कुछ जानकारी Dailymotion को देनी होती है जिसके बाद आपका चैनल तुरंत बनके तैयार हो जाता है.
रोजाना वीडियोस पब्लिश करे
यूट्यूब की तरह ही आपको इसपे भी रोजाना विडियो पब्लिश करनी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपकी विडियो पहुच सके, और आपकी वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने लगे.
Monetization ऑन करे
डेलिमोसन से कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपकी सारी वीडियोस पर Monetization को इनेबल करना होता है जो की आप जब भी कोई विडियो अपलोड करते रहेगे उसके निचे ही Monetization के आप्शन से इनेबल कर सकते है.
डेलिमोसन से पैसा कमाए
बस अब आपको पैसा कमाना है, ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको रोजाना वीडियोस पब्लिश करनी होगी ताकि आपका चैनल ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच जाये और आपकी वीडियोस पर ज्यादा मात्रा में व्यूज आये और आप पैसे कमा सके.
Break.com पर विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाए

आपको मै बता दू की यूट्यूब की तरह ही break काम करता है आप इनके प्लातेफ़ोर्म पर भी अपनी यूनिक वीडियोस को पब्लिश करके आसानी से पैसे कमा सकते है.
इस ब्रेक प्लेटफार्म पर आप वीडियोस के साथ साथ फोटोज भी अपलोड कर सकते है, वैसे तो आप सब जानते ही है की यूट्यूब पर आपको गूगल एडसेंस से पैसे मिलते है लेकिन ब्रेक पर आपको अलग तरीके से पैसे दिए जाते है, जब आपके अपलोड किए गए वीडियो और चित्र क्रमशः सामने वाले पृष्ठ और गैलरी से टकराते हैं तो आपको भुगतान मिलता है
यदि आप break.com के बारे में और भी अधिक जानना चाहते है तो आप इनकी ऑफिसियल साईट के इस पेज पर क्लीक करे इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकठ्ठा कर सकते है, जानने के लिए यहाँ क्लीक करे.
Vimeo App पर विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाए

यदि आप अपनी वीडियोस को सेल करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको विमियो से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं मिलेगा. Vimeo से आप अपनी यूनिक विडियो को सेल कर सकते है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है.
यदि आप सोच रहे है की Vimeo App Se Paise Kaise Kamaye तो मै आपको बता दू की विमियो एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको इस एप में अपना अकाउंट बनाना होता है, जिसे आप अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से डायरेक्ट अकाउंट बना सकते है.
अकाउंट बनने के बाद आपको इनकी मेम्बरशिप को ज्वाइन करना पड़ता है, आपको अलग अलग प्लान मिल जाते है जिनमे Plus प्लान आपको $7/mo का इसके बाद Pro प्लान आपको $20/mo और इसके बाद Business प्लान आपको करीब $50/mo का पड जाता है साथ ही इनका एक Premium Plan भी है जो की आपको $75/mo का पड़ जाता है.
इन सभी प्लान में आपको अलग अलग स्टोरेज कैपेसिटी के साथ साथ यूजर बेस की कैपेसिटी मिल जाती है, आप इसे इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. आप यहाँ क्लिक करके Vimeo एप के प्लान देख सकते है. वैसे आपको vimeo एप की मेम्बरशिप ज्वाइन करने पर एक मंथ का फ्री ट्रायल मिल जाता है.
अब बात आती है की आप इस एप से पैसे कैसे कमा सकते है, बेसिकली आपको इस एप में अपनी बनायीं हुई वीडियोस को सेल करना होता है यदि किसी को आपकी विडियो पसंद आ जाती है तो वो आपकी विडियो खरीद लेता है जिसके पैसे आपको मिलते है.
इसका मतलब यह है की आप vimeo एप पर अपनी विडियो शेयर करके भी पैसे कमा सकते है, बस इसके लिए आपको इनकी मेम्बरशिप ज्वाइन करने के लिए कुछ अमाउंट पे करना होता है इसके बाद यदि आपकी विडियो अच्छी रही तो वो जरूर सेल हो जाती है.
Twitch एप पर विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाए

यदि आप गेमिंग के दीवाने है और आप अच्छे से गेम खेल सकते है तो Twitch App सिर्फ आपके लिए ही बनी है. आपको मै बता दू की youtube gaming की तरह ही twitch काम करता है, यहाँ भी आप अपने गेम को लाइव स्ट्रीम कर सकते है.
आपको जानके हैरानी होगी की Twitch की शुरुवात Youtube गेमिंग के पहले से हुयी है, और ये अपने समय से ही लाइव गेमिंग स्ट्रीम के लिए बहुत ही फेमस एप है.
वही अब तक इस एप के प्ले स्टोर जैसे प्लेटफार्म से करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है जिससे इस एप का अंदाजा लगाया जा सकता है की ये एप कितनी पोपुलर है.
अब बात आती है की Twitch App Se Paise Kaise Kamaye इसका बहुत ही आसान सा जवाब है.
सबसे पहले तो आपको twitch एप पर अपना अकाउंट बना लेना है जिसे आप फेसबुक के जरिये या नार्मल इमेल का इस्तेमाल करके भी बना सकते है.
इसके बाद आपको अपने गेमिंग की लाइव स्ट्रीम इस एप के माध्यम से करनी होती है, जिसमे आप डोनेशन के जरिये पैसे कमा सकते है, जिस तरह youtube गेमिंग में लाइव चैट में डोनेशन मिलता है उसी तरह इस एप में भी आपको डोनेट किया जाता है.
साथ ही आप इस एप से स्पोंसरशिप के जरिये भी पैसे कमा सकते है.
[WPSM_AC id=117]
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में आपको Video Share Karke Paise Kaise Kamaye (विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाए) के बारे में पूरी जानकारी दी है, जिसमे हमने Best Video Sharing Platform To Earn Money के बारे में आपको बताया है, यदि आपको विडियो शेयर करके पैसे कैसे कमाते है के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.