अगर आपके पास कोई Skills या कोई Talent है तो आप अपना ऑनलाइन कोर्स बनाके आसानी से महीने का 1 से 2 लाख रुपये कमा सकते हो। आज मै आपको इस आर्टिकल में Online Course Bechkar Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको सिखाऊंगा।
कोर्स बेचकर पैसे कमाने के तरीके बहुत से है, और आप अलग अलग तरीको से अपने कोर्स को बेच सकते हो, जैसे की फेसबुक पर एड चलाके, यूट्यूब पे वीडियोस बनाके, लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका Udemy.com जैसी साइट पे अपना कोर्स लिस्ट करके पैसिव इनकम बनाना।
लेकिन आज मै आपको हर एक स्टेप्स के बारे में बताउगा जैसे की, Online Course Kaise Banaye, Course ko promote kaise kare, Course ko kaha host kare और इससे पैसे कैसे कमाए।
ऐसे तो बहुत से पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है, हमने और भी पैसे कैसे कमाए तरीको के बारे में हमारी वेबसाइट में आर्टिकल पब्लिश किये है जिसे आप पढ़ सकते है।
Table of Contents
- 1 ऑनलाइन कोर्स क्या है?
- 2 ऑनलाइन कोर्स के फायदे
- 3 ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाये – जरूरी कदम
- 4 Online Course Bechkar Paise Kaise Kamaye
- 5 ऑनलाइन कोर्स बेचने के बाद के कुछ जरूरी कदम
- 6 निष्कर्ष (Online Course Bechkar Paise Kaise Kamaye)
- 7 ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)
- 7.1 ऑनलाइन कोर्स बेचकर आप कितना पैसा कमा सकते है?
- 7.2 लांच से पहले ही अपना कोर्स कैसे बेचे और उससे पैसे कैसे कमाए?
- 7.3 मै अपना ऑनलाइन कोर्स आसानी से कैसे बेचु?
- 7.4 स्टूडेंट्स को कोर्स ज्वाइन करने के लिए कैसे आकर्षित करे?
- 7.5 कोर्स को सेल करने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कोनसे है?
- 7.6 क्या मै अपने कोर्स को Udemy पे सेल कर सकता हु?
- 7.7 मै ईमेल के जरिये अपना ऑनलाइन कोर्स कैसे बेचु?
ऑनलाइन कोर्स क्या है?
ऑनलाइन कोर्स एक ऐसा प्रोग्राम होता है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति, इंटरनेट की मदद से किसी भी जगह किसी भी समय उस प्रोग्राम में उपस्थित Educational मटेरियल देखकर कुछ सिख सकता है।
यह कुकिंग, आर्ट, फाइनेंस, सेल्फ ग्रोथ इत्यादि जैसे विषयो पर बना हो सकता है। ऑनलाइन कोर्स को स्टूडेंट किसी भी जगह एक्सेस करके देख सकता है, क्युकी यह डिजिटल फॉर्मेट में अवेलेबल होता है इसीलिए इसे इंटेरेंट के माध्यम से कही भी देखा जा सकता है।
ऑनलाइन कोर्स के फायदे
वैसे देखा जाये तो ऑनलाइन कोर्स के बहुत से फायदे है, इस तरह के कोर्सेज आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करवाने में बहुत मदद करते है। आइये कुछ फायदों को विस्तार से समझते है-
1. नयी स्किल्स सिखने का मौका
- नयी स्किल्स सिखने में मदद: ऑनलाइन कोर्स नयी नयी स्किल्स सिखने में बहुत मदद करते है, क्युकी जैसे ही हम कोई एक कोर्स कम्पलीट करते है, उसके बाद हम किसी और कोर्स को ज्वाइन करके और कोई दूसरी स्किल सिख सकते है, जब से कोर्सेज ऑनलाइन हो गए है हमें अलग अलग कोर्स को ज्वाइन करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है, और हम घर बैठे ही नयी नयी स्किल्स सिख सकते है।
2. पारंपरिक पढ़ाई से बाहर
- प्रवेश की कोई सिमा नहीं – ट्रेडिशनल या ऑफलाइन कोर्स में सीट लिमिट में होती है लेकिन ऑनलाइन कोर्स में आप कितने भी स्टूडेंट्स को जोड़ सकते है, यहाँ कोई भी लिमिट नहीं होती है।
- स्वतंत्रता – ऑनलाइन कोर्स का एक और फायदा यह है की आप इसको लेने के बाद स्वतंत्र होते हो, आप जब चाहो कोर्स को देख सकते हो, मतलब आपके ऊपर सब जवाबदारी होती है, यहाँ आपको कोई रोक टोक करने वाला नहीं होता है।
3. सुविधा
- समय की आज़ादी होना – जिस तरह ऑफलाइन कोर्स करने में हमारा आने जाने का समय बर्बाद होता है, वहा एक फिक्स टाइम होता है, ऑनलाइन कोर्स में हमको इससे आजादी मिल जाती है, हम जब चाहे तब किसी भी समय कोर्स को देखकर को भी स्किल सिख सकते है।
- स्थान की परेशानी नहीं – ऑनलाइन कोर्स आप किसी भी जगह देख सुन सकते है, बस आपको एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है, जिसकी वजह से आप दुनिया के किसी भी स्थान पे कोर्स देख सकते हो।
4. पैसिव इनकम का जरिया
- एक बार बनाके बार बार बेचने की आजादी – अगर आप ऑनलाइन कोर्स बनाते हो तो आपको बस एक बार मेहनत करनी है, इसके बाद आप उस कोर्स को जितनी बार चाहो उतनी बार बेच सकते हो।
- मुफ्त सामग्री – ऑनलाइन कोर्स का फायदा ये भी है की इसके साथ आप चाहो तो मुफ्त में कुछ ईबुक या अन्य सामग्री फ्री में देकर कस्टमर को आकर्षित कर सकते हो, जिससे आप आसानी से कोर्स बेच सकते हो।
5. नए कंटेंट समय पर अपडेट
- अपडेटेड कंटेंट – ऑनलाइन कोर्स में समय समय पर कंटेंट को अपडेट किया जा सकता है, जिससे स्टूडेंट्स को अपडेटेड सामग्री मिलते रहती है।
- आसान सुधार – अगर ऑनलाइन कोर्स में कोई गलती हो जाती है तो उस गलती को आसानी से सुधारा जा सकता है और उसके जगह नया अपडेटेड कंटेंट डाला जा सकता है।
ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाये – जरूरी कदम
एक सफल ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए आपको एक सही प्लानिंग की जरूरत होती है, सही प्लानिंग और एक्शन से आप एक बेहतरीन कोर्स बना सकते है साथ ही उस कोर्स से पैसे भी कमा सकते है। हम उन सभी प्रमुख कदमो की बात करेंगे जो की एक सफल कोर्स बनाने के लिए बहुत ही जरूरी है और आपको ये बहुत ही मदद करेंगे-
1. सही टॉपिक का चयन करे
- ऑडियंस रिसर्च करे – किसी भी ऑनलाइन कोर्स को बनाने से पहले हमें सबसे पहले अपनी ऑडियंस को समझना पड़ेगा, और उसके मुताबिक ऐसा कोर्स बनाना पड़ेगा जो की हमारी ऑडियंस की जरूरत को पूरा करने में अच्छी तरह से मदद कर सके। आपको जिस भी विषय में अच्छे से जानकारी है और आप अपने नॉलेज को दुसरो को सीखा सकते है आप उसी टॉपिक पर कोर्स बनाओगे तो आप अच्छे से कोर्स रेडी कर पाओगे।
- मार्किट रिसर्च – कोर्स क्रिएट करने से पहले मार्किट रिसर्च करना भी बहुत जरूरी है, क्युकी हम कोर्स तो बना देंगे लेकिन अगर मार्किट में उस कोर्स से रिलेटेड टॉपिक का ट्रेंड ही नहीं होगा तो हमारी सारी मेहनत ख़राब हो जाएगी, इसीलिए आप मार्किट रिसर्च करने के लिए गूगल ट्रेंड, फ़ोरम्स और सोशल मीडिया साइट्स पे देख सकते है की लोग किस टॉपिक पे चर्चा करते है, और फिर आप उस टॉपिक पे कोर्स बना सकते हो।
2. कोर्स की रुपरेखा तैयार करे
- स्टेप बाय स्टेप प्लान – सबसे पहले तो आप अपनी किसी कॉपी या गूगल नोट्स में अपने कोर्स के टॉपिक के अनुसार एक स्पष्ट रुपरेखा करे, मतलब आप अपने स्टूडेंट्स को क्या क्या सीखना चाहते हो, आप किस किस विषय के बारे में बताओगे उनको स्पष्ट तरीके से एक क्रम में लिखिए, ताकि आपके स्टूडेंट्स को अच्छे से समझ आ सके की उनको आपके कोर्स से क्या क्या सिखने को मिलने वाला है।
- स्ट्रक्चर तैयार करे – अपने कोर्स को छोटे छोटे मॉड्यूल्स और चैप्टर्स में बांटे ताकि आपके स्टूडेंट्स को सही ढंग से अंत तक सिखने में मदद मिले।
3. हाई क्वालिटी कंटेंट तैयार करे
- वीडियो के साथ टेक्स्ट का उपयोग करे – जब भी आप अपने कोर्स की वीडियो एडिट कर रहे हो तब आप उसमे टेक्स्ट और कुछ इन्फोग्राफिक इमेजेज का उपयोग जरूर करे, इससे आपके स्टूडेंट्स को कोर्स में दी हुयी जानकारी समझने में आसानी जाती है और बहुत ही आसानी से वो समझ जाते है साथ ही कोसिस करे की आपकी वीडियोस इंटरैक्टिव और एंगेजिंग हो।
- लम्बाई का ध्यान रखते हुए रिकॉर्ड करे – आप जिस भी विषय पे वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हो कोसिस करे की वो वीडियो 10-15 मिनट से ज्यादा लम्बाई की न हो। आप छोटी छोटी वीडियो बनाये और उनमे अच्छे से समझाने की कोसिस करे क्युकी लोग अब ज्यादा लम्बी वीडियोस देखना पसंद नहीं करते है, इसीलिए वीडियोस छोटी और पूरी जानकारी के साथ बनाये।
4. बेस्ट प्लेटफार्म पे कोर्स होस्ट करे
- सही प्लेटफार्म की जरूरत – जब भी आप कोर्स रिकॉर्ड कर ले अब आपको एक अच्छा और उत्तम कोर्स प्लेटफार्म चुनना है, जहा आप अपने कोर्स को होस्ट कर सको। Udemy, Teachable, Skillshare और Graphy ये कुछ प्लेटफार्म है जो आपको कोर्स होस्ट करने देते है। इन सभी प्लेटफार्म की अलग अलग खूबी और चार्जेज है, तो आप इनकी वेबसाइट पे विजिट करके इन सबकी प्राइस और फीचर कम्पेयर करके अपने अनुसार प्लेटफार्म चुने।
- खुदकी वेबसाइट या प्लेटफार्म – आप चाहे तो अपनी खुदकी वेबसाइट बनके उसके कोर्स होस्ट कर सकते है, इसे आप WordPress जैसी साइट्स का इस्तेमाल करके आसानी से बना सकते हो।
5. कोर्स की प्राइस तय करे
- सही प्राइस का चयन – आपको अपने कोर्स की प्राइस आपके कंटेंट की वैल्यू और स्टूडेंट्स की आर्थिक स्तिथि को ध्यान में रखके तय करना है। ताकि वो भी आपका कोर्स आसानी से खरीद सके और आप जो वैल्यू प्रोवाइड करने वाले हो उसकी सही कीमत आपको भी मिले।
- सैंपल और फ्री कोर्स – आप चाहे तो कोर्स के कुछ चैप्टर्स को फ्री में दिखा सकते है, ताकि जो भी आपके कोर्स को विजिट करे वो आपकी फ्री वीडियो देखके कोर्स खरदीने में ज्यादा सोचे नहीं, आप कोसिस करे की फ्री चैप्टर्स में आप भर भरके वैल्यू प्रोवाइड करे ताकि स्टूडेंट्स को पैसे खर्च करने में ज्यादा सोचना न पड़े।
6. सर्टिफिकेट प्रोवाइड करे
- सर्टिफिकेट की वैल्यू – अगर आप कोर्स कम्पलीट होने के बाद कोई सर्टिफिकेट देते है तो स्टूडेंट्स इसे बहुत पसंद करते है, ये उनके करियर और प्रोफेशनल प्रोफाइल के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
- सर्टिफिकेट डिज़ाइन करे – आप अपने सर्टिफिकेट की कॉपी को Canva जैसी वेबसाइट से बहुत ही आसानी से डिज़ाइन कर सकते है, Canva.com पे आपको सर्टिफिकेट से रिलेटेड बहुत से टेम्पलेट मिल जाते है जिसे आप अपने मन पसंद अनुसार सेलेक्ट करके डिज़ाइन कर सकते है।
Online Course Bechkar Paise Kaise Kamaye
ऐसे तो ऑनलाइन कोर्स को बेचकर पैसे कैसे कमाते है इसके बहुत से तरीके है लेकिन कुछ प्रैक्टिकल तरीके आज मैं आपको बताउगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने ऑनलाइन कोर्स को बेच पाओगे, और इन तरीको का इस्तेमाल करने के बाद आपको Online Course Bechkar Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छी जानकारी हासिल हो जाएगी। तो आइये कुछ ऑनलाइन कोर्स को बेचने के तरीको को जानते है –
1. फेसबुक एड रन करे
आप अपने कोर्स की सेल तुरंत चाहते है तो आप फेसबुक एड का इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से अपना कोर्स सेल कर सकते है। इसके लिए बस आपको फेसबुक एड सीखना होगा जिसकी बहुत सी वीडियोस आपको यूट्यूब पे मिल जाएगी।
आप उन वीडियोस में बताई हुयी स्टेप्स को फॉलो करके अपना एड लांच करे, जिससे आपको फर्स्ट डे से ही रिजल्ट देखने को मिल जायेगे। ऐसे तो Online Course Bechkar Paise Kamane Ke Tarike बहुत से है लेकिन सबसे अच्छा तरीका फेसबुक एड्स चलाके सेल लाना है।
फेसबुक एड्स कैसे वर्क करता है और आप इसका इस्तेमाल करके किस तरह अपना कोर्स सेल कर सकते है, इसके बारे में आप निचे दी हुयी वीडियो देखकर समझ सकते है-
2. सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग
आप अपने कोर्स को प्रमोशन सोशल मीडिया एप्स जैसे की Facebook, Instagram, Youtube जैसे प्लेटफार्म पे रेगुलर वीडियोस डालके कर सकते हो। अगर आपके पहले से अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है आपको पहले दिन से अपने कोर्स के लिए सेल देखने को मिल जाएगी।
3. ईमेल मार्केटिंग
आप चाहे तो एक लैंडिंग पेज बना सकते है जहा आप फ्री ट्रेनिंग दे सकते है, और उस ट्रेनिंग को एक्सेस करने के लिए आप विज़िटर्स से उनकी ईमेल लेके बाद में उन इमेल्स पे अपने कोर्स के बारे में अपडेट भेजके उन विज़िटर्स को अपने स्टूडेंट में कन्वर्ट कर सकते है।
4. एफिलिएट मार्केटिंग
मार्किट में ऐसे बहुत से लोग है जो की आपके लिए सेल लेकर दे सकते है, आपको बस उनको हर एक सेल के बदले कुछ कमिशन देना पड़ेगा। ऐसा करने के लिए आप अपने कोर्स में एफिलिएट सिस्टम इंट्रोड्यूस कर सकते है।
ऑनलाइन कोर्स बेचने के बाद के कुछ जरूरी कदम
जब आप सिख जाओ की Online Course kaise beche और Online Course Bechke Paise Kaise Kamaye तब कुछ जरूरी कदम है जिसे आपको जरूर पुरे करने चाइये, आइये कुछ जरूरी कदम के बारे में जानते है –
1. स्टूडेंट्स से फीडबैक ले
- फीडबैक के फायदे – आप हर एक स्टूडेंट्स से कोर्स के बारे में फीडबैक जरूर ले, इसका इस्तेमाल आप अपने कोर्स को प्रमोट करने में कर सकते है, अगर अच्छे फीडबैक होंगे तो आप उनके स्क्रीनशॉट लेके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे अपडेट कर सकते हो जिससे की देखने वालो का इंटरेस्ट बढ़ेगा और वो आपके कोर्स को ज्वाइन कर लेंगे।
- कोर्स अपडेट करने में मदद – फीडबैक के बाद ही आपको अपने कोर्स में कमियों के बारे में पता चलता है, जिसके बाद आप फीडबैक के अनुसार अपने कोर्स को अपडेट कर सकते है और एक अच्छा कोर्स अपनी ऑडियंस को दे सकते हो।
2. कम्युनिटी बनाये
- कम्युनिटी ग्रुप बनाये – जब भी कोई आपके कोर्स को एनरोल करता है तो आप उसका नंबर लेके एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये जहा आप अपने सारे स्टूडेंट्स को ऐड करे, जिसका सबसे बड़ा फायदा ट्रस्ट बढ़ाने में होता है, जहा अगर किसी को कुछ पूछना रहेगा तो वो ग्रुप में मैसेज करके पूछ सकता है जिसका जवाब आप दे सकते है, और कही बार ग्रुप मेंबर भी सॉल्व कर देते है, जिससे आपके स्टूडेंट्स हमेशा खुश रहते है।
निष्कर्ष (Online Course Bechkar Paise Kaise Kamaye)
अगर आप एक सक्सेस्फुल कोर्स बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको शुरू से ही प्लानिंग और मार्केटिंग आइडियाज की जरूरत पड़ती है। आप ऊपर बताई हुयी जानकारी के साथ अपने कोर्स को बनाके एक ऑनलाइन पैसे कमाने की जर्नी को स्टार्ट कर सकते है।
ऊपर मैंने Online Course Bechkar Paise Kaise kamaye के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिया हु जिसे आप फॉलो करके एक अट्रैक्टिव कोर्स तैयार कर सकते है।
हमने हमारी वेबसाइट में और भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में आर्टिकल पब्लिश किये है जैसे की Google Se Paise Kaise Kamaye और भी दूसरे आर्टिकल जिसे आप पढ़ सकते है, और अपनी ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते है।
ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)
ऑनलाइन कोर्स बेचकर आप कितना पैसा कमा सकते है?
ऑनलाइन कोर्स बेचकर आप महीने का आसानी से 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा सकते है, ये सब आप अपने कोर्स को किस तरह प्रमोट करते है उसपे निर्भर करता है।
लांच से पहले ही अपना कोर्स कैसे बेचे और उससे पैसे कैसे कमाए?
आप कोर्स रिकॉर्ड करने से पहले ही अपने कोर्स को बेच सकते हो, इसके लिए आपको एक प्री सेल ऑफर बनाना होगा, इसके लिए आप एक आकर्षित लैंडिंग पेज बनाइये जहा आप अपने कोर्स में चैप्टर्स मॉड्यूल्स इन सबके बारे में उस पेज पर चर्चा कीजिये और अपनी ऑडियंस को उस पेज पे भेजिए जिससे वो लोग आपके पेज पर दी हुयी जानकारी पड़के इंटरेस्ट लेंगे और आपका कोर्स ज्वाइन कर लेंगे।
मै अपना ऑनलाइन कोर्स आसानी से कैसे बेचु?
आप कोर्स को आसानी से बेचने के लिए सबसे पहले तो अपने कोर्स का बहुत अच्छा नाम चुने, एक सुन्दर और आकर्षित लैंडिंग पेज बनाइये, और उसके बाद फेसबुक एड और गूगल एड जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपने कोर्स को बेचे।
स्टूडेंट्स को कोर्स ज्वाइन करने के लिए कैसे आकर्षित करे?
जब भी आप अपने कोर्स को प्रमोट करने के लिए एड चलाओगे तो उस एड क्रिएटिव में आप अपने कोर्स को ज्वाइन करने के लाभ बताइये, की कैसे स्टूडेंट्स इस कोर्स को खरीदकर अपनी स्किल्स इम्प्रूव कर सकते है। जिससे वो लोग आकर्षित होंगे और आपका कोर्स ज्वाइन करेंगे।
कोर्स को सेल करने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कोनसे है?
इंटरनेट पे बहुत से कोर्स सेल्लिंग प्लेटफार्म है जैसे की Udemy, Teachable, Graphy, Skillshare, Kajabi आप इन प्लेटफार्म पे अपना कोर्स होस्ट करके बड़े आसानी के साथ बेच सकते हो।
क्या मै अपने कोर्स को Udemy पे सेल कर सकता हु?
जी हाँ! आप अपने कोर्स को Udemy जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म पर सेल कर सकते है, लेकिन आपको हर एक सेल का कुछ परसेंट हिस्सा Udemy को कमीशन के तौर पे देना होगा।
मै ईमेल के जरिये अपना ऑनलाइन कोर्स कैसे बेचु?
आप एक लैंडिंग पेज बनाइये और उस लैंडिंग पेज पे जब कोई भी अपना नाम और ईमेल एंटर करेगा तो उसको उसके बदले कुछ फ्री में दीजिये जिससे आपके पास उसकी ईमेल होगी, और आप आने वाले समय में उस ईमेल पे अपना कोर्स भेज सकते हो, अगर वो व्यक्ति आपके कोर्स को ज्वाइन करता है तो आप इससे फ्री में बिना किसी लागत के पैसे कमा पाओगे।