Google Se Paise Kaise Kamaye (100% Trusted Method)

5/5 - (3 votes)

आज  के समय ऑनलाइन पैसे कमाना ज्यादा मुस्किल काम नहीं है, यदि आप भी रोजाना $50 से लेकर $100 तक का कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है, आज के इस आर्टिकल में मै आपको Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताउगा ताकि आप Google Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जान सके.

आपको मै बता दू की आप google का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते है, लेकिन इन सबके लिए आपको इंटरेस्ट और पेशेंस की जरूरत पड़ेगी.

वैसे हम में से बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें घर से बहार जाकर काम करना बिलकुल पसंद नहीं होता है और ऐसे लोग घर बैठे काम की तलाश में रहते है, यदि आप भी ऐसे ही घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहे है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही मददगार हो सकता है क्युकी इस आर्टिकल में हम Google Se Paise Kaise Kamate Hai के बारे में जानकारी देने वाले है.

यदि आपको इन्टरनेट पर काम करना पसंद है तो आप आसानी से google से पैसे कमा सकते है, google से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले हम google क्या है और Google की खोज किसने की के बारे में आपको बताते है.

Table of Contents

Google क्या है?

विकिपीडिया के अनुसार “गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाती है।”

गूगल एक सर्च इंजन है, Larry Page और Sergey Brian ने इस सर्च इंजन का नाम googol रखा था जिसका मतलब 1 के पीछे 100 zero होता है,

आज के समय में  google अरबो खरबों की कंपनी बन गयी है, इनका काम सिर्फ सर्च इंजन प्रोवाइड कराना ही नहीं है, google एक multinational company  है जो सर्च इंजन के अलावा internet analytics और cloud computing की सर्विस भी प्रोवाइड करती है.

गूगल एक ऐसी कंपनी है जिसकी इनकम के बारे में बतायेगे तो आपके होश उड़ जायेगे, फिर भी आपको बताते है, दरअसल google की एक दिन की कमाई $1 billion Per Day है यदि हम इसे हमारी भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करे तो ये करीबन 6,82,22,50,000 रुपये तक आता है.

तो आपको इस बात से ज्ञात हो गया होगा की google कितनी बड़ी कंपनी है.

Google की खोज  Ph.D Student Larry Page और Sergey Brin के द्वारा हुयी है,  आपको बता दे की ये दोनों Stanford University, California के छात्र है, जिनकी मुलाकात सन 1995 में हुयी थी और फिर Search Engine की शुरुवात हुयी.

इसे भी पढ़िएOnline Course Bechkar Paise Kaise Kamaye

Google Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप ऑनलाइन दुनिया में कदम रखते है तो आपको गूगल से पैसे कमाने के बहुत से आसान तरीके मिल जाते है, जैसा की हम सब जानते है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसमे प्रतिदिन मिलियन लोग अपने उन सवालों का जवाब तलासते है जो की उन्हें किसी पुस्तकों से प्राप्त नहीं होता है. Google आने वाले समय में और भी ज्यादा स्मार्ट होने वाला है जिससे की आप और भी आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकेगे.

आपको मई बता दू की दुनिया में बहुत से लोग google का इस्तेमाल करके रोजाना लाखो रुपये तो कुछ लोग करोडो रुपये तक कमा लेते है, और ये सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. यदि आप बिना मेहनत करके ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो ये ख्याल अभी से आपको अपने दिमाग से निकालना होगा.

आप इस आर्टिकल पर भी गूगल से ही होकर आये है जहा आपको Google से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना था, इसीलिए आप भी इस तरह की वेबसाइट बनाकर पैसा कम सकते है. गूगल से पैसे कमाने के तरीको में वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना सबसे अच्छा तरीका होता है, बस आपको इसके लिए एक वेबसाइट बना लेनी होती है और google के एड को अपनी साईट पर चलाना होता है.

चलिए हम आपको Google Se Paise Kaise Kamaye के कुछ अन्य तरीके के बारे में आपको बताते है ताकि आप गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है के बारे में जान सके.

Google Se Paise Kamane Ke Tarike

आप इन निम्न तरीको का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है-

  • Website या Blog बनाकर
  • Youtube चैनल बनाकर
  • App Development से

चलिए अब मै आपको ऊपर बताये हुए तरीको को और भी अच्छे से पूरी जानकारी के साथ समझाता हु, ताकि आप इन सभी तरीको के मास्टर बन सके और इस ऑनलाइन दुनिया में अपनी एक अलग से पहचान छोड़ सके.

Website या Blog बनाकर Google से पैसे कैसे कमाए

आप निचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कम सकते है-

  1. ब्लॉग के लिए Topic या Niche चुने
  2. Niche से जुड़ा डोमेन ख़रीदे
  3. अब अच्छी से होस्टिंग ख़रीदे
  4. डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़े
  5. WordPress को इनस्टॉल करे
  6. अपने Blog के लिए अच्छा सा Theme चुने
  7. जरूरी Plugins को इनस्टॉल करे
  8. Blog को अच्छे से डिजाईन करे
  9. कुछ जरूरी Pages बनाये
  10. अपना पहला आर्टिकल लिखे
  11. Google Adsense से पैसे कमाए

आप ये ऊपर बतायी हुयी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर google से पैसे कमा सकते है, यदि आप Blog कैसे बनाये के बारे में नहीं जानते है तो घबराइए मत मैंने ऊपर वाली सभी स्टेप्स की जानकारी निचे बतायी है, जिसे आप पढ़कर फॉलो कर सकते है.

ब्लॉग के लिए Topic या Niche चुने

किसी भी ब्लॉग की शुरुवात करने के लिए हमें सबसे पहले एक टॉपिक चुनना पढता है, जिसके जरिये आप उस टॉपिक से जुडी जानकारी अपने ब्लॉग में दे सके. जैसे की हमारी ये साईट Paise Kaise Kamaye के ऊपर मुख्यतः फोकस करती है, जिससे की मुझे इससे जुडी जानकारी आपको देने में ज्यादा परेशानी नहीं जाती है.

ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए बहुत से टॉपिक अवेलेबल है लेकिन आपको उन्हें फाइंड करना होगा, आपको नै बता दू की एक Profitable Blog Niche फाइंड करने के लिए आपको दो बातो को जरूर ध्यान में रखना चाइये जिसमे एक आपका उस टॉपिक के प्रति इंटरेस्ट हो और दूसरा आप उस टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर अच्छा ख़ासा पैसा कम सकते हो.

वैसे तो आप एक Multiniche ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है लेकिन मै आपको इसकी सलाह नहीं देता हु क्युकी इन्टरनेट पर आपसे भी पहले बहुत से लोगो ने अपनी वेबसाइट बना रखी है जिन्हें बिट करना इस समय आपके लिए बहुत ही मुस्किल जा सकता है, इसीलिए आप एक सिंगल नीच पर ही ब्लॉग बनाकर काम करे.

Blog Niche चुनने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

  • सबसे पहले एक पेपर और पेन पकडे
  • अब अपने मन पसंद टॉपिक उसपर लिखे
  • उन टॉपिक से आप पैसा कम पायेगे या नहीं उसके बारे में सोचे
  • इंटरेस्ट और प्रॉफिटेबल नीच को सेलेक्ट करे

ऊपर वाली जानकारी अच्छी लगी, तो चलिए आगे बढ़ते है.

Niche से जुड़ा डोमेन ख़रीदे

मै आपको बता दू की एक Niche रिलेटेड डोमेन किसी भी ब्लॉग को रैंक करने में बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होता है. जैसा की आप हमारी साईट के डोमेन नेम को ही देख लीजिये हमने एक नीच रिलेटेड डोमेन ही ख़रीदा हुआ है. इस तरह आप भी अपने ब्लॉग के लिए चुने हुए टॉपिक के अनुसार डोमेन नेम ख़रीदे.

आपको मै कुछ और ब्लॉग के उदाहरण देता हु ताकि आप और भी अच्छे से समझ सके की Blog Niche रिलेटेड डोमेन कैसे होते है.

GuideBlogging.Com के नाम से एक Niche ब्लॉग है जिसके फाउंडर Umer Qureshi है जिनकी उम्र महज 15 साल ही है जिन्होंने इस ब्लॉग के जरिये ब्लॉग्गिंग से जुडी जानकारी दी है, वही ऐसे ही प्रीतम नागराले का एक ब्लॉग जो की Moneyconnexion के नाम से है जहा आपको सिर्फ Online Paise Kaise Kamaye से जुडी हुयी जानकारी मिलती है, और भी ऐसी बहुत सी एक ही टॉपिक पर बनी हुयी वेबसाइट है.

आप डोमेन खरीदने के लिए Godaddy या Namecheap जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जहा सिर्फ आपको बहुत ही कम दाम में आपका पहला डोमेन मिल जायेगा. इन्टरनेट पर और भी ऐसे बहुत से Cheap Price Domain Provider है लेकिन मै आपको उनसे डोमेन नाम खरीदने की सलाह नहीं देता हु.

अब अच्छी से होस्टिंग ख़रीदे

डोमेन खरीदने के बाद आपका मुख्य काम होस्टिंग खरीदना होता है, जिसके ज़रिये आप अपनी साईट को इन्टनेट पर लाइव कर सकेगे, वैसे आप बिना होस्टिंग के ही अपनी वेबसाइट को Blogger जो की गूगल का ही एक टूल है उसमे होस्ट करके लाइव कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है. लेकिन यदि आप पैसे कमाने को लेकर सिरियस है तो मै आपको ये सजेस्ट नहीं करुगा.

आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक बढ़िया सी होस्टिंग खरीदना चाइये, आप शुरुवात में Hostinger, Hostgator, Namecheap या A2Hosting की होस्टिंग के सबसे छोटे प्लान को इस्तेमाल कर सकते है. ये साईट भी अभी Hostinger की होस्टिंग पर ही होस्ट है.

डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़े

अब आपने होस्टिंग और डोमेन दोनों खरीद लिए है बस अब आपको नेक्स्ट स्टेप में इन दोनों को एक साथ कनेक्ट करना है जिससे की आपकी साईट इन्टरनेट पर लाइव हो सके.

आपको मै बता दू की Hosting से Domain कनेक्ट करना बहुत ही आसान है, बीएस आपको अपने होस्टिंग के नेमसर्वर को डोमेन प्रोवाइडर वाली साईट के नेमसर्वर में एड करना होता है, और इसके बाद डोमेन को होस्टिंग के अन्दर में एड करना होता है, जिसके कुछ समय बाद आपकी वेबसाइट लाइव हो जाती है लेकिन इसमें कोई डिजाईन बनी नहीं होती है बीएस ब्लेंक पेज रहता है.

वेबसाइट को खुबसूरत बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक CMS (Content Management System) को इंस्टाल करना होता है, जिसमे WordPress आपके लिए बहुत अच्छा CMS होता है.

WordPress को इनस्टॉल करे

अब आपको  अपने ब्लॉग को मैनेज करने के लिए वर्डप्रेस को इंस्टाल करना है. आप इसे होस्टिंग के अन्दर Cpanel में जाकर इंस्टाल कर सकते है. आपको मै बता दू की वर्डप्रेस सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला CMS है जिसमे रोजाना लाखो साईट बनती है. इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जिसकी वजह से इसे चलाना बहुत ही आसान हो जाता है इसीलिए मै आपको इसकी सलाह देता हु.

वैसे तो आप गूगल के ही प्रोडक्ट Blogger का इस्तेमाल करके भी अपनी साईट को इसके साथ फ्री में होस्ट कर सकते है लेकिन जैसा की आप इस साईट से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको थोडा बहुत तो इन्वेस्ट करना ही होगा. इसीलिए एक अच्छी सी होस्टिंग खरीदकर उसमे वर्डप्रेस इनस्टॉल करे ताकि आप अपनी साईट को ब्लॉगर की तुलना में और भी अधिक कस्टमाइज कर सके.

अपने Blog के लिए अच्छा सा Theme चुने

किसी भी ब्लॉग पर लोग ज्यादातर उनकी डिजाईन की वजह से रुकना पसंद करते है,यदि आपके ब्लॉग थीम की डिजाईन अच्छी नहीं होगी तो कोई भी विजिटर ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग पर नहीं रुकेगा. इसीलिए आपको अपनी साईट को एकदम क्लियर रखनी है जिससे की रीडर को कोई परेशानी न हो.

वैसे तो WordPress के लिए Free Theme और Paid Theme भी अवेलेबल है, यदि आपका बजट अच्छा है तो आप जरूर पेड थीम की तरफ जाये और एक बढ़िया सी डिजाईन वाला थीम ख़रीदे, वैसे आपको Paid Theme में Generate Press, NewspaperX और Astra जैसे बढ़िया थीम मिल जाते वही आप फ्री थीम के लिए भी इनके फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर सकते है, आपको Generate Press और Astra Theme का Free Version मिल जाता है, जिसे आप Download करके एक्टिव कर सकते है.

जरूरी Plugins को इनस्टॉल करे

Plugins किसी भी वेबसाइट को कस्टमाइज करने में बहुत काम आते है, सभी वेबसाइट के लिए कुछ जरूरी प्लगइन होते है जिन्हें आपको अपनी साईट में जरूर इनस्टॉल करने चाइये.

Most Popular Plugins List

  • Classic Editor
  • TinyMCE Advance
  • Yoast SEO / Rank Math
  • All in one WP Migration
  • Google Analytics for WordPress by MonsterInsights
  • WP Rocket
  • Easy Table Of Content
  • WP Forms
  • Akismet Anti-Spam
  • Elementor Page Builder
  • Wordfence Security – Firewall & Malware Scan
  • Redirection

ऊपर मैंने उस सभी प्लगइन को बता दिया है जिसे आपको अपनी साईट में जरूर इस्तेमाल करना चाइये. इनमे से बहुत से प्लगइन के पेड वर्जन भी अवेलेबल है जिसे आप खरीद्कर्भी इंस्टाल कर सकते है, अन्यथा आप फ्री प्लगइन का इस्तेमाल करे.

Blog को अच्छे से डिजाईन करे

अब आपने Theme और Plugins को अपनी WordPress साईट में एक्टिव कर लिया है बस अब आपको अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से डिजाईन करना होगा, जिसके लिए सबसे पहले तो आपको अपनी साईट के लिये बढ़िया सा लोगो डिजाईन करना होगा, जिसे आप Canva जैसी वेबसाइट से बना सकते है, साथ ही आपको ब्लोग्को क्लीन रखने के लिए कुछ सिलेक्टेड कलर का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करना होगा.

आप Elementor प्लगइन का इस्तेमाल करके भी अपनी साईट को अच्छी तरह से डिजाईन कर सकते है, आपको इस प्लगइन में अलग अलग तरह के पेजेज बनाने की आजादी मिल जाती है.

कुछ जरूरी Pages बनाये

यदि आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना चाहते है तो आपको सबसे पहले तो कुछ जरूरी पेजेज जरूरी बनाना चाइये. वैसे भी आपको इन पेजेज की जरूरत होती है.

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

ऊपर जो मैंने बताया है ये हर एक ब्लॉग के लिए जरूरी पेजेज होते है जिसे आपको ब्लॉग के लिए जरूर बनाना चाइये.

अपना पहला आर्टिकल लिखे

अब आपने सब तैयार कर लिया है अब आप ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सकते है, आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले आपको कीवर्ड जरूर फाइंड कर लेना चाइये ताकि आप उस आर्टिकल को किसी एक या एक से ज्यादा कीवर्ड पर गूगल में रैंक करा सके.

ब्लॉग पोस्ट रैंक करने के बहुत से तरीके है जिनमे On Page SEO और Off Page SEO शामिल है. यदि आप इन दोनों ही तरीको में माहिर हो जाते है तो आप आसानी से किसी भी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करा पायेगे.

यदि आप अपने पोस्ट को जल्दी से रैंक कराना चाहते है तो आपको हमेशा ही उस पोस्ट को कम से कम 800 वर्ड्स से ज्यादा लिखना चाइये.

Google Adsense से पैसे कमाए

यदि आप गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो Google Adsense से अच्छा कोई भी तरीका आपके लिए नहीं हो सकता. जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से सेतुफोजाये और ब्लॉग पर कम से कम 20-25 आर्टिकल लिख कर हो जाये तब आपको Google Adsense के लिए अप्लाई करना है.

यदि आपने ब्लॉग पर कोई पायरेसी या गलत काम या कही से आर्टिकल कॉपी पेस्ट करके नहीं लिखा होगा तो आपको पहले ही अटेम्पट में गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा, अन्यथा जिस भी वजह से आपको अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है उसका मेसेज आपको मिल जायेगे, जिसे आप उसे ठीक करके दोबारा साईट को अप्रूवल के लिए दाल सकते है.

जब आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जाये तब आप इनके एड्स को अपनी साईट पर शो करवाकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है.


Youtube चैनल बनाकर Google से पैसे कैसे कमाए 

  1. सबसे पहले एक Youtube Channel बनाये
  2. चैनल के लिए बढ़िया सा Logo डिजाईन करे
  3. अब अपनी पहली विडियो अपलोड करो
  4. रोज विडियो पब्लिश करे
  5. क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड कराये
  6. अच्छी Audience बिल्ड करे
  7. 1000 सब्सक्राइबर और 4 घंटे का वाच टाइम कम्पलीट करे
  8. चैनल को Google Adsense से मोनेटाइज करे
  9. Youtube से पैसे कमाए

हम अपनी दिन की शुरुवात यूट्यूब की वीडियोस देखकर जरूर करते है, वही आप जिन लोगो की विडियो देखते है वो इन विडियो से पैसे कमाते है. जी हा आप यूट्यूब पर जो भी विडियो देखते है वहा आपको हमेशा कुछ एड जरूर शो होते है जिनसे वे लोग पैसे कमाते है.

यदि आप ज्यादातर लोगो को ऑनलाइन पैसा कमाते देखोगे तो वे लोग या तो ब्लॉग्गिंग करते है या यूट्यूब पर वीडियोस बनाते है. वैसे बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग को ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा जरिया मानते है क्युकी इसमें यूट्यूब की तुलना में ज्यादा CPC मिल जाता है जिससे ज्यादा अर्निंग हो जाती है. लेकिन इसके बाद यूट्यूब ही एकऐसा सोर्स है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.

चलिए मै आपको स्टेप बी स्टेप बताता हु की आप Youtube से किस तरह पैसे कमा सकते है. आप ऊपर बताई हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है, चलिए मै आपको ऊपर वाली स्टेप्स की संक्षेप में जानकारी देता हु जिससे आपको और भी अच्छे से समझ आ जायेगा.

सबसे पहले एक Youtube Channel बनाये

Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा ताकि आप उसके माध्यम से लोगो तक अपनी विडियो को शेयर कर सके और बाद में इससे पैसे कमा सके.

यूट्पयूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है बस आपको अपने जीमेल अकाउंट से youtube में जाकर Sign In करना होता है और इसके बाद प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाकर आपको जिस नाम का चैनल चाइये उसे लिखकर Create Channel पर क्लिक करना होता है. आप ऊपर वाली विडियो देखकर भी समझ सकते है की Youtube Channel Kaise Banate Hai.

अब आपको अपने चैनल के लिए एक बढ़िया से लोगो डिजाईन करना होगा जो की बहुत ही attractive सा लगे. जैसा की आप टेक्निकल गुरूजी के चैनल का लोगो देख सकते है, उनके चैनल का लोगो एक यूनिक लोगो है जो की देखने में बहुत इ अच्छा लगता है.

आप अपने Youtube चैनल का Logo बनाने के लिए Canva जैसी एप का इस्तेमाल कर सकते है और यहाँ से बहुत ही अच्छा सा लोगो अपने चैनल के लिए डिजाईन कर सकते है.

अब अपनी पहली विडियो अपलोड करो

अब आपका चैनल पूरी तरह से बन चूका है और वीडियोस पब्लिश करना बाकि रह गया है, अब आपको अपनी पहली विडियो अपने चैनल पर पब्लिश करना है.

विडियो पब्लिश करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान जरूर रखना चाइये जैसे की वो विडियो किसी भी तरह की कापीड विडियो न हो इसका मतलब यह की आपने उस विडियो में किसी अन्य चैनल की विडियो को ऐड न किया हो क्युकी यदि आप ऐसा करते है तो आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आने के चांस बढ़ जाते है और आपका चैनल ३ स्ट्राइक आने के बाद ससपेंड कर दिया जाता है.

साथ ही इस बात की भी ध्यान रखे की आप जो विडियो पब्लिश करने वाले है वो कोई पायरेटेड विडियो न हो, क्या है न बहुत से Beginner Youtubers अक्सर ये गलती कर जाते है और वे पायरेटेड मूवीज अपने चैनल पर अपलोड कर देते है.

आपको अपने चैनल के लिए खुदकी यूनिक विडियो बनाकर अपलोड करना है, जिससे की आपका चैनल एक दिन ब्रांड बन सके.

रोज विडियो पब्लिश करे

जब आप चैनल पर विडियो पब्लिश करने लगे तो आपको अपने चैनल पर डेली वीडियोस पब्लिश करना है, इसका फायदा ये होगा की आपका चैनल Youtube की नजरो में आने लगेगा जिसकी वजह से आपका चैनल जल्दी ग्रो करने लगेगा.

आप एक नियमित समय सेट करके ही रोजाना विडियो पब्लिश करे ताकि आपके सब्सक्राइबर को उस समय का पता हो जिस समय आपकी वीडियोस डेली पब्लिश होती है, ताकि वे आपके चैनल पर उस समय विजिट कर सके.

क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड कराये

यदि आप अपने चैनल के लिए क्वालिटी कंटेंट बनाकर पब्लिश करते है तो आपका चैनल बहुत ही जल्दी ग्रो होने लगता है, जैसा की आप टेक्निकल गुरूजी के चैनल को देख सकते है जहा रोजाना दिन में दो से तिन विडियो पब्लिश होती है और सभी विडियो खुद्मे यूनिक होती है. आप BB Ki Vines चैनल को भी देख सकते है जिनके विडियो बनाने का एक अलग ही यूनिक तरीका है इसीलिए वे जल्दी ही ग्रो कर गए.

अच्छी Audience बिल्ड करे

शुरुवात में आप कभी भी चैनल से पैसे कमाने के बारे में न सोचे और लोगो को क्वालिटी कंटेंट पप्रोवाइड कराने के बारे में सोचे ताकि आप अपने चैनल के माध्यम से एक अच्छी खासी ऑडियंस बिल्ड कर सके.

यदि आप ऐसा कर लेते है तो आपके पास Youtube से पैसे कमाने के तरीके  की कमी नहीं होती है, बाद में आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है. इसीलिए शुरुवात में अपना मैन फोकस यूनिक और क्वालिटी कंटेंट बनाने और उसको लोगो तक पहुचाने में लगा दो.

1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाच टाइम कम्पलीट करे

यदि आप यूट्यूब के बारे में जानते हो होगे तो इसके बारे में जरूर जानते होगे यदि आपको नहीं पता की ये क्या चीज है तो मै आपको बताता हु, दरअसल youtube पर हमें मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले 1000 सब्सक्राइब और 4 हजार घंटे का वाच टाइम इकठ्ठा करना होता है.

यदि आप जल्दी से 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाच टाइम कम्पलीट करना चाहते है तो आपको कुछ यूनिक वीडियोस बनाना होगा ताकि आपकी वीडियोस को लोग देखे, और आपके चैनल को सब्सक्राइब करे.

चैनल को Google Adsense से मोनेटाइज करे

जैसे ही आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाच टाइम कम्पलीट हो जाता है तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है.

जैसे हो आपको एडसेंस की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है वैसे ही आप अपने चैनल से पैसा कमाना चालू कर देते है. जब आपके चैनल पर Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है तब आपके वीडियोस पर कुछ एड शो होने लगते है जिसके पैसे आपको दिए जाते है.

Youtube से पैसे कमाए

तो ये कुछ स्टेप्स थी यूट्यूब से पैसे कमाने की जिसे फॉलो करके आप आसानी से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है. वही आपको मई बता दू की यूट्यूब पर ब्लॉग्गिंग के तुलना में कोई भी पैसा नहीं लगता है आप एक फ़ोन, लैपटॉप और इन्टरनेट की मदद से ही यूट्यूब चैनल बनाकर इससे अच्छा ख़ासा पैसा छाप सकते है.


App Develop करके Google से पैसे कैसे कमाए

यदि आपको app बनानी आती है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करके गूगल से पैसे कमा सकते है.

  1. App के लिए सबसे पहले एक अच्छा आईडिया ढूंढे
  2. अब उस आईडिया को एक App में बदले
  3. App बनने के बाद उसे Google Play Store पर पब्लिश करे
  4. App की मार्केटिंग करे
  5. अब App के अन्दर Ads डाले
  6. App से पैसे कमाए

चलिए मै आपको ऊपर बताई हुयी सभी स्टेप्स को एक एक करके अच्छे से समझाता हु जिससे की आपको पता चल जाये की App Develop करके Google से पैसे कैसे कमाए.

App के लिए सबसे पहले एक अच्छा आईडिया ढूंढे

देखिये यदि आपके पास एक अनोखा आईडिया होगा तभी आपकी एप पोपुलर होगी यदि आप भी लोगो के आईडिया को चुराकर उन्ही की तरह एप बनाने लगेगे तो आप सक्सेस नहीं हो पायेगे, इसीलिए सबसे पहले एक अच्छा सा आईडिया ढूंढे जो की सबसे हटके हो.

अब उस आईडिया को एक App में बदले

अब अपने आईडिया को एक एप में बदले, वैसे यदि आपको एप बनानी आती है तो आपको ज्यादा खर्च नहीं आएगा लेकिन यदि आपको एप बनानी नहीं आती है तो आप किसी डेवलपर को हायर करके उनसे एप बनवा सकते है. वही मै आपको बता दू की इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से फ्री सोर्सेज है जहा से आप फ्री में एप बनवा सकते है.

Free में App बनाने की वेबसाइ

  • Thunkable.com
  • Appypie.com
  • Gamesalad.com
  • Appsgeyser.com
  • Theappbuilder.com
  • Infinitemonkeys.mobi

आप ऊपर बताई हुयी वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी अप्प बना सकते है, यदि आपको इन वेबसाइट को कैसे इस्तेमाल करते है इसका आईडिया नहीं है तो आप इसे Youtube से सिख सकते है जहा इन वेबसाइट की बहुत सी वीडियोस आपको मिल जाती है.

App बनने के बाद उसे Google Play Store पर पब्लिश करे

जब आपकी एप बनकर रेडी हो जाती है तब आप उस एप को गूगल के ही प्लेटफार्म Google Play Store पर पब्लिश कर सकते है. वही मै आपको बता दू की प्ले स्टोर पर एप पब्लिश करने का चार्ज आपको $25 डॉलर लग जाता है, जो की इंडियन करेंसी में लघभग 1,885 रुपये होता है.

App की मार्केटिंग करे

अब आपने एप को भी प्ले स्टोर पर पब्लिश कर दिया है लेकिन लोगो को आपकी एप के बारे में जानकारी नहीं है इसके लिए अब आपको इस एप की मार्केटिंग करनी होगी. एप की मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया साईट जैसे की Facebook, Instagram जैसी साईट का इस्तेमाल कर सकते है.

अब App के अन्दर Ads डाले

जब आपकी एप लोगो द्वारा डाउनलोड होने लगे तब आप उसमे Google या अन्य एड नेटवर्क के एड डाल सकते है. Google Adsense एप के द्वारा पैसा कमाने का अच्छा एड नेटवर्क है.

App से पैसे कमाए

अब आपकी एप पूरी तरह से पैसे कमाने के लिए तय्यार है, अब आपको सिर्फ उस एप की मार्केटिंग करना है वही इस एप से पैसे कमाने के सोर्स भी तलाशने है.

निष्कर्ष

वैसे तो गूगल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन ऊपर बताये हुए ये दोनों ही तरीको से आप अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है. यदि आप इन्टरनेट पर Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सर्च करोगे तो आपको ऐसे बहुत से रिजल्ट मिल जाएगे जहा गूगल से पैसे कमाने के तरीके बताये जायेगे. लेकिन इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको किसी भी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है.

हेलो दोस्तों मेरा नाम प्रणय है, मैं लास्ट 7 सालो से इंटरनेट से पैसे कमा रहा हु, जिसकी वजह से मुझे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते का बहुत अच्छे से अनुभव है, और ये ब्लॉग मैंने उन्ही अनुभव को आपके साथ साँझा करने के लिए शुरू किया हू। अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ये ब्लॉग आपकी बहुत मदद कर सकता है, या आप मुझसे कांटेक्ट भी कर सकते है और फिर मैं आपकी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए को लेकर मदद करुगा।

Leave a comment